रांची। मगध-संघमित्रा क्षेत्र में मगध-संघमित्रा, आम्रपाली-चंद्रगुप्ता, एनके, पिपरवार एवं रजहरा क्षेत्र के कर्मचारियों एवं हितधारकों के लिए विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सभी क्षेत्रों से 31 शिकायतें दर्ज की गईं।
सभी शिकायतों में से अधिकांश शिकायतें क्वार्टर रखरखाव, पीएफ एवं पेंशन दावों के निपटान से संबंधित थीं। अन्य विभिन्न सेवा-संबंधी मामलों से संबंधित थीं। अधिकांश मामलों का या तो समाधान कर दिया गया या सभी अभ्यर्थियों को उनकी शिकायतों का समयबद्ध एवं विशिष्ट समाधान सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीसीएमसी) एनके झा, मुख्य प्रबंधक (पी) समाधान प्रकोष्ठ, सीसीएल मुख्यालय एके मल्लिक, प्रबंधक (कार्मिक)/पेंशन, सीसीएल मुख्यालय ज्योति कुमार, एसओ (पीएंडए) एनके क्षेत्र अनूप भगत, एसओ (पी एंड ए), आम्रपाली-चंद्रगुप्त क्षेत्र माणिक कुजूर, एसओ (पी एंड ए) मगध-संघमित्रा क्षेत्र, संजीव कुमार, प्रबंधक (पी) रजहरा क्षेत्र रवि बारा, प्रबंधक (पी) पिपरवार क्षेत्र, सभी क्षेत्रों के कार्मिक अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में कर्मचारी और हितधारक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक (माइनिंग)/एसओ (माइनिंग), मगध संघमित्रा नवीन कुमार ने सीसीएल मुख्यालय के प्रतिनिधियों एवं सदन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। धन्यवाद मगध-संघमित्रा क्षेत्र के उप प्रबंधक (पी) अभिषेक आनंद ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj