चेन्नई में वायुसेना के एयर शो में बड़ा हादसाः तीन की मौत

अन्य राज्य देश
Spread the love

चेन्नई। चेन्नई के मरीना बीच पर बड़ा हादसा हुआ है, जहा तीन लोगों की मौत हो गयी है। दरअसल, चेन्नई के मरीना बीच पर 92वें वायुसेना दिवस समारोह के अवसर पर एयर शो देखने के लिए उत्साही परिवार सुबह 11 बजे से पहले मरीना बीच पर एकत्र हुए थे।

कई लोग तेज धूप से बचने के लिए छाते लेकर खुद को बचाते नजर आए। वहीं तेज गर्मी और उमस से चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत हो गई।

एयर शो में स्पेशल गरुड़ फोर्स के कमांडो द्वारा एक नकली बचाव अभियान और बंधक को मुक्त कराने का शो भी शामिल था। इसमें राफेल, स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और हेरिटेज एयरक्राफ्ट डकोटा समेत 72 विमानों का प्रदर्शन किया गया।

2024 के बहुप्रतीक्षित एयर शो को देखने के लिए करीब 15 लाख लोग समुद्र तट पर एकत्र हुए थे। यह तीसरी बार है, जब भारतीय वायुसेना ने दिल्ली के बाहर अपना एयर शो आयोजित किया और पहली बार दक्षिण भारत में।

अक्टूबर 2023 में, भारतीय वायुसेना ने प्रयागराज में एयर शो आयोजित किया और 2022 में, यह चंडीगढ़ में आयोजित किया गया।