तूफान का असर, तेज हवा और बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का पश्चिम सिंहभूम के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा व अन्य क्षेत्रों में बडे़ पैमाने पर देखने को मिल रहा है। वहीं चाईबासा और चक्रधरपुर में रुक रुककर बारिश हो रही है। इसका असर 24 अक्टूबर से ही दिखाई देने लगा था, लेकिन 25 अक्टूबर की अहले सुबह से पूरे क्षेत्र में तेज ठंडी हवा, घना कोहरा के साथ-साथ नन स्टॉप मूसलाधार बारिश जारी है।

तेज हवा व वर्षा के कारण किरीबुरु डी टाइप क्षेत्र में किरीबुरु के महाप्रबंधक (जेजीओएम) नवीन कुमार सोनकुशरे के आवास के ठीक सामने मुख्य सड़क के बीच एक बड़ा एवं सूखा पेड़ गिरने से इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से ठप है। हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तूफान की वजह से शहर की तमाम सड़कें वीरान है।

तूफान के कारण स्कूलें बंद हैं। भारी वर्षा में भी सफाई कर्मी अपना-अपना ठेला लेकर काम पर निकले दिखाई दिये। दूसरी ओर एक-दो लोग जरूरी कार्य के लिए सड़कों और दुकानों के आसपास देखे गये। शहर में एक प्रकार से वीरानी छाई हुई है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj