
रातू। रातू प्रखंड के हुरहुरी स्थित लॉरेंस इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल की गयी। कॉलेज परिसर में आयोजित सात दिनी उत्सव का रंगारंग समापन किया गया। इस दौरान चार टीमों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल में पेगासेस की टीम अव्वल रही।
वहीं, नाईट हाक की टीम उप विजेता बनी। उत्सव में विद्यार्थी उत्साहित दिखे। रैंप वॉक, वॉलीबॉल, रंगोली, बैडमिटन और क्विज के जरिये छात्र-छात्राओं ने अपनी जौहर से दर्शकों का मनमोह लिया। प्राचार्य इंतखाब आलम ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने खेल को करियर बनाये जाने पर विशेष जोर देते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका, कर्मचारी व सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।