मतगणना के लिए दुकान और गोदाम के अधिग्रहण पर झारखंड चैंबर चिंतित

झारखंड
Spread the love

  • राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर कहा- न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा जिला प्रशासन

रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखंड चैंबर के एक शिष्टमंडल ने राज भवन में 17 अक्‍टूबर को भेंट की। मुलाकात के क्रम में राज्यपाल ने चैंबर के सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को बधाई दी। राज्य के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आर्थिक विकास, औद्योगिकीकरण और रोजगार सृजन के मुद्दे पर राज्यपाल के साथ चर्चा की।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में नये उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की आसान उपलब्धता की जरूरत, बीमार होते उद्योगों के रिवाइवल के लिए केंद्र सरकार के स्तर से आवश्यक हस्तक्षेप कराने, प्रदेश की विधि व्यवस्था में मजबूती के लिए ठोस पहल, एचईसी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर हस्तक्षेप कराने की पहल करने की मांग की गई। राजधानी रांची समेत प्रदेश के अन्य जिलों में ड्रग्स तस्करों की बढ़ती सक्रियता पर भी प्रतिनिधिमंडल ने चिंता जताई और इसपर गंभीर पहल को जरूरी बताया।

मतगणना कार्यों के लिए पुनः राज्य की कृषि मंडी की दुकान/गोदामों का अधिग्रहण करने की कार्रवाई पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने चिंता जताई। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। यह सुझाया गया कि मतगणना का कार्य पंडरा कृषि मंडी की दुकानों की जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थान पर किया जाना अधिक उपयुक्त होगा।

महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने राज्य में उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान और उच्च कोटि की चिकित्सकीय सुविधा की उपलब्धता के लिए भी राज्य में पहल करने को जरूरी बताया। राज्यपाल ने चैंबर के सभी सुझावों पर उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, सुनिल सरावगी, डॉ अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, साहित्य पवन, नवीन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, आस्था किरण और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj