
नि:शुल्क शिविर में वरिष्ठ नागरिकों ने कराई स्वास्थ्य जांच
जमशेदपुर। शनिवार को हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने बिष्टूपुर राम मंदिर हॉल में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए एक विशेष जेरियाट्रिक हेल्थकेयर कैंप का आयोजन किया। इस नि:शुल्क शिविर में कई वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और अपनी संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में डॉ. अरुण पांडे और उनकी टीम, डॉ. रुपेश भगत ने अत्यंत समर्पण के साथ सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने वृद्धजनों की जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श भी दिया।
कैंप के सफल संचालन में इनका रहा योगदान
इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की डायरेक्टर विनीता श्रीवास्तव और प्रवीण श्रीवास्तव ने कैंप के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रस्टी अरविंद कुमार और मनीष कुंदालिया ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोल्डन एजर्स क्लब के लीड एवं सलाहकार पी.डी. सिंह ने भी अपनी उपस्थिति और सहयोग से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन बुजुर्गों के लिए वरदान
बता दें कि, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से झारखंड में वरिष्ठ नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार के लिए कार्य कर रहा है। फाउंडेशन ने जेरियाट्रिक केयर के क्षेत्र में कई सराहनीय प्रयास किए हैं, जिनसे समाज के बुजुर्गों को समुचित देखभाल और सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अवसर मिला है। संस्था ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद किया।