शिक्षकों में शोध कौशल को विकसित करने और बढ़ावा देने की पहल

झारखंड
Spread the love

  • टीईईपी ने मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के सहयोग से की कार्यशाला

जमशेदपुर। टाटा स्टील के टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम (टीईईपी) ने मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के सहयोग से 12 कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यशालाओं में 7 विभिन्न स्कूलों के 8 शिक्षकों को गुणात्मक शोध पत्र लिखने की विधि पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

मार्गदर्शन का कार्य मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की एक विशेषज्ञ टीम ने किया। इसमें सहायक प्रोफेसर और शोध सेल के समन्वयक डॉ. उत्पल चक्रवर्ती, फैकल्टी सदस्य शबनम अली, प्रधानाचार्य डॉ. मीता जखानवाल, और आईटी सपोर्ट प्रदान करने वाले दीपक कुमार टंडी शामिल थे।

यह कार्यशालाएं मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में अगस्त 8 से शुरू होकर 24 अक्टूबर को समाप्त होने वाली साप्ताहिक सत्रों के रूप में आयोजित की गईं। अंतिम कार्यक्रम में शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्रों को एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया।

जूरी में टाटा स्टील फाउंडेशन के डॉ. विनायक किशोर के साथ पब्लिक पॉलिसी के रिसर्चर और कंसल्टेंट डॉ. निधि श्रीवास्तव, प्रोफेशनल साइकोलॉजिस्ट और विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल (आईसीएसई) मानगो की संस्थापक प्रधानाचार्य, डॉ. शांतनु गुप्ता, एक्सएलआरआई, ज़ेवियर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और डॉ. उषा शुक्ला, वाइबीएन विश्वविद्यालय की पूर्व प्रो वाइस चांसलर और जमशेदपुर की द ग्रैजुएट स्कूल फॉर वुमेन की प्रधानाचार्य शामिल थे।

शोध विषयों में एनईपी 2020 – अवसर और चुनौतियां, 5 से 8 वर्ष की आयु के स्कूली छात्रों का भावनात्मक विकास, माध्यमिक विद्यालय के धीमी गति से सीखने वाले छात्रों के शैक्षिक विकास में आंतरिक प्रेरणा की भूमिका और स्कूल पुस्तकालयों में बिब्लियोथेरेपी के माध्यम से छात्रों में भावनात्मक बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देना शामिल थे।

शोधकर्ताओं में केरला पब्लिक स्कूल कदमा से टी. वीणा, गुलमोहर हाई स्कूल से कविता राजेश, तारापोर स्कूल एग्रिको से रविंदर कौर और रितेश कुमार सिंह, विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया से प्रतिभा सिंह, एनएमएल केपीएस और केपीएस रायरंगपुर से सुजीत रॉय, देबदत्ता मैत्रा, जेएच तारापोर स्कूल और  गोविंद विद्यालय तामुलिया से श्वेता श्री शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj