सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर आयोजित

झारखंड
Spread the love

रांची। स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में 16 अक्टूबर, 2024 को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ढोरी, बीएंडके, कथारा और गिरिडीह क्षेत्रों के कर्मचारी और हितधारकों की शिकायतों का संयुक्त रूप से निवारण किया गया।

शिविर का आयोजन ढोरी क्षेत्र में हुआ। यहां ढोरी, कथारा, बीएंडके और गिरिडीह से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुना गया। उनका समाधान करने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक सीएमसी एनसी झा, मुख्य प्रबंधक (पी) समाधान ए.के. मलिक, जीएम ढोरी रंजय सिन्हा के साथ साथ ढोरी, बीएंडके, कथारा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा, यूनियन प्रतिनिधि भी शिविर में उपस्थित रहे।

यह शिकायत निवारण शिविर सीसीएल के स्पेशल कैंपेन 4.0 का हिस्सा है। इसका उद्देश्य कर्मचारी और हितधारकों को शिकायत निवारण प्रक्रिया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj