गढ़वा : 5 हजार घूस लेते प्रधानाध्‍यापक रंगे हाथ गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

  • एमडीएम की राशि निकासी के लिए मांग रहे थे पैसा

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गढ़वा जिला के नगर उंटारी स्थित राजकीय मध्‍य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्‍यापक अनिल कुमार विश्‍वकर्मा को 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। उन्‍हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वे एमडीएम की राशि की निकासी के लिए पैसा मांग रहे थे।

एसीबी को वादी ने आवेदन दिया कि वे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं। सितंबर माह के एमडीएम की राशि की निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 5,000 रुपये घूस मांगा जा रहा हैं।

मध्याह्न भोजन राशि निकासी का नियम है कि हर महीना के 31 तारीख या 1 तारीख तक निकासी कर लेना हैं। लगभग 1 माह 15 दिन बित जाने के बाद भी अभी तक सितंबर माह की निकासी नहीं की रही है। वादी पैसा नहीं देना चाहते हैं।

उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (पलामू) में प्रतिनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता द्वारा मामले को सत्य पाते हुए 29 अक्‍टूबर, 2;2024 को मामला पंजीकृत किया गया है।

एसीबी के धावादल के द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में 30 अक्‍टूबर, 2024 को प्राथमिकी अभियुक्त अनिल विश्वकर्मा को वादी से 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj