जमशेदपुर। खबर जमशेदपुर से आ रही है, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है। वो आज यानी रविवार को साहिबगंज के भोगनाडीह जाने वाले थे। तबीयत खराब होने की वजह से वो भोगनाडीह नहीं जा सके।
चंपाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
चंपाई सोरेन के अचानक अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके समर्थक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। इसके बाद चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई खास बात नहीं है। मैं शीघ्र स्वस्थ होकर वापस अपने लोगों के बीच लौटूंगा।
जेएमएम छोड़ बीजेपी में कुछ दिनों पहले हुए शामिल
पूर्वी सीएम चंपाई सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बागी तेवर अपना लिए थे और बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस दौरान वो बीजेपी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं और हेमंत सरकार का विरोध कर रहे हैं।