चक्रवाती तूफान को लेकर उपायुक्‍त ने अफसरों को दिए कई निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी एवं निकटवर्ती उत्तरी अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर सावधानी बरतने का निर्देश दिये गये हैं। रांची उपायुक्त वरुण रंजन ने इसे लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जानकारी हो की पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी एवं निकटवर्ती उत्तरी अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया।

निम्न दबाव क्षेत्र के कारण नदी-नाले/खेत-खलिहान/डैम के उफान पर होने के कारण निचले इलाकों में जलजमाव / जलभराव एवं कच्चे मकानों के गिरने के कारण रोजमर्रा की मूलभूत सुविधाओं के प्रभावित होने के वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कई स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ों के गिरने के वजह से बिजली के तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध हो रही है। साथ ही बिजली के तार गिरने कारण विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध हो रही है। साथ ही बिजली के तार गिरने के कारण विद्युत धारा प्रवाहित होने के वजह से कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका उत्पन्न हो सकती है। अतः सम्पूर्ण जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

विद्युत अभियन्ता / विद्युत कर्मी का नाम एवं मोबाइल नंबर चिन्हित स्थानों/ प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करना सुनिश्चित की जाय। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए।

निम्न दबाव क्षेत्र के कारण होने के वजह से अत्यधिक लोगों के वायरल फीवर / मौसमी बीमारियों से ग्रसित होने अथवा किसी भी तरह की आपादाजनक परिस्थिति की संभावना को देखते हुये सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस/ आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयाँ एवं चिकित्सक/मेडिकल स्टॉफ / नर्स को 24 घंटे तत्पर रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।  जिसको लेकर वरुण रंजन द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।

रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले काफी नागरिकों के द्वारा पेयजल के लिए कुंआ/तालाब अन्य स्रोतों से पेयजल का इस्तेमाल किया जाता है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उक्त पेयजल स्रोत के गन्दा एवं पेयजल विषाक्त हो जाने की संभावना उत्पन्न हो सकती है। उक्त परिस्थिति में शुद्ध पेयजल सभी स्थानों पर उपलब्ध कराने के लिए सभी सम्बंधित विभाग आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

रांची जिला अन्तर्गत निम्न दबाव क्षेत्र के कारण होने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पुल / पुलिया/पथ एवं पथ के दोनों किनारे लगे पेड़ो पर विशेष निगरानी रखेंगे। पुल/पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र जनमानस के आवाजाही के लिए डायवर्सन का निर्माण करते हुये सभी पथों पर आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि‍ रांची जिला अन्तर्गत स्थित सभी डैम के जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने की स्थिति में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका है। इसे देखते हुए निचले इलाकों में स्थित सभी श्रोतों से यथाशीघ्र सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव, नालियों के बन्द हो जाने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुये जल निकासी सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि‍ सभी कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (रांची / जुडको) जिला अन्तर्गत हो रही निम्न दबाव क्षेत्र के कारण होने के वजह से भवन के होने की स्थिति में सभी जीवन रक्षक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे। आवास क्षति होने पर क्षति वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंचायत भवन आदि में अस्थाई व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj