आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत युवा मतदाताओं और फ्यूचर मतदाताओं के लिए बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वीप कोषांग की ओर से 26 अक्टूबर को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुआ। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नामित डिस्ट्रिक्ट आइकॉन के रूप में क्रिकेट खिलाड़ी व कोच अमित कुमार, आशीष कुमार की देखरेख में खेला गया।
मैच का उद्देश्य वहां मौजूद खिलाड़ियों, युवा मतदाताओं और भविष्य के मतदाताओं से मतदान की महत्ता बतायी गई। अपने घरों में मौजूद अपने अभिभावकों/परिजनों से भी आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। मैच के उपरांत सभी को मतदाता शपथ भी दिलायी गई।
इसके उपरांत कुश्ती प्रैक्टिस सेशन में कुश्ती खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और मौजूद आम जनता को भी मतदाता शपथ दिलायी गई। स्वीप की टीम द्वारा बीएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को भी शपथ दिलायी गई।
कार्यक्रम में स्वीप कोषांग की वरीय पदाधिकारी सीता पुष्पा, बीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शशि गुप्ता समेत स्वीप कोषांग की टीम मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj