बीआईटी मेसरा के लालपुर सेंटर ने कराई प्रतियोगिताएं

झारखंड
Spread the love

  • कलात्मक पेंटिंग और डिजिटल पोस्ट मेकिंग का आयोजन

रांची। बीआईटी मेसरा के लालपुर सेंटर के तत्वावधान में ग्राफिक गाला विषय पर कलात्मक पेंटिंग और डिजिटल पोस्ट मेकिंग कार्यक्रम 15 अक्‍टूबर को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विजुअल एंड आर्ट प्रोफार्मिंग सोसाइटी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के इंचार्ज डॉ प्रणव कुमार ने किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की अद्भुत क्षमता पर अपनी बात रखी। कहा कि‍ आज पढ़ाई के अत्यधिक बोझ के कारण छात्र इस प्रकार की गतिविधियों से अपने को दूर रखते हैं। हालांकि संस्थान के प्रतिभावान छात्रों ने इसे प्रतियोगिता का रूप देकर बेहतर बनाने का कार्य किया है। इसमें एक से बढ़कर एक कलात्मक पोस्टर देखने को मिले हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमृता प्रियम और डॉ महुआ बनर्जी ने बताया कि‍ पूरी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये। इसमें पोस्टर मेकिंग सहित कई विषय शामिल हैं। निर्णायक की भूमिका में डॉ सोमनाथ मुखर्जी, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, और डॉ महुआ बनर्जी थे।

दूसरे मुकाबले का विषय क्विक वित था, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी वाक्पटुता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ उमेश प्रसाद और डॉ सोमित्रो चक्रवर्ती उपस्थित थे।

ग्राफिक्स गाला में प्रथम पुरस्कार वेदिका अग्रवाल को मिला। दूसरा स्थान सुश्री संसिता झा और तीसरा सयुक्त रूप से प्राची कुमारी एवं अनुष्का पाठक ने प्राप्‍त किया। क्विक वित में प्रथम स्थान कुमार पुष्कर ने प्राप्त किया। दूसरा स्थान शिवांगी तिवारी और तृतीय स्थान अनुष्का श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

आयोजन में सोसाइटी के सुश्री आर्य सिंघल, शिवांगी, सृष्टि राज, ऐंजल, प्रांजल, अरुणिमा, राजवीर, नैनसी, खुशी मोहनी उपस्थित थे। इन्‍होंने आयोजन में भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj