धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस, समाज में दिखी एकजुटता

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्व आदिवासी दिवस पर कांके में आदिवासी समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी ताकत दिखाई। कांके एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को सीआइपी मैदान में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आदिवासी समाज को निश्चित रूप से सांस्कृतिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। आदिवासी समाज की एक अलग पहचान है। वह है हमारी भाषा और संस्कृति। इसे बनाए रखने के लिए समाज में एकजुटता जरूरी है।

डीडीसी रामगढ़ रोबिन टोप्पो ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर सजग रहना चाहिए। बच्चों को सामाजिक शिक्षा के साथ साथ भाषा और संस्कृति का भी ज्ञान देना चाहिए। इसके अलावा जैक के संयुक्त सचिव सच्चिदानंद तिग्गा, डीपीओ रामगढ़ समीर कुल्लू, कांके सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, बिमल खेस, रवि बारला, समनूर मंसूरी, फादर समीर डुंगडुंग, प्रो. प्रतिक कच्छप, गंगा मुंडा, फबियानुस एक्का, बहादुर उरांव, रतन अनमोल सांचा, माणिक तिर्की, सिस्टर रुथ खलखो, फादर अशोक सांडिल्य, अमित तिर्की, जनक नायक के द्वारा आदिवासी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर खोड़हा नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार खूंटी के खोड़हा को 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार होचर पतराटोली खोड़हा को 10 हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार आरसी चर्च कांके पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बुकरु, चामा, नगड़ी को दो-दो हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। खोड़हा दल में कांके सेमरटोली, चुड़ी टोला, पतराटोली सहित क्षेत्र के दर्जनों खोड़हा मंडली पारंपरिक परिधान में समारोह स्थल पहुंचकर अपने नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनू मुंडा, सुजीत कुजूर, रवि बारला, अमित तिर्की, अतीत खलखो, नवीन तिर्की, अरविंद गाड़ी, कृष्णा तिर्की, विक्की उरांव, सुनील उरांव, विक्रम परधिया, विनोद मुंडा, राज उरांव, रवि बिन्हा, आर्यण कच्छप, राजू उरांव, मनीष टोप्पो, रंजन मुंडा, अदीप मुंडा, आकाश कच्छप की सक्रिय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj