जनमानस में विधिक जानकारी देना व सहायता पहुंचाना पीएलवी का रोल : विशाल श्रीवास्तव

झारखंड
Spread the love

  • नव चयनित पीएलवी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रांची। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत कोर्ट बिल्डिंग व्यवहार न्यायालय के सभागार में चल रहे नव चयनित पीएलवी का ऑरिएंटेशन एवं इंडक्‍शन ट्रेनिंग प्रोग्राम 29 सितंबर को संपन्‍न हो गया। इस अवसर पर एजेंसी-7 विशाल श्रीवास्तव, एजेंसी-4, मो आशीफ इकबाल, झालसा उप-सचिव अभिषेक कुमार, डालसा सचिव कमलेश बेहरा, एलएडीसीएस चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, एलएडीसीएस डिप्‍टी कविता खाती, एलएडीसीएस अधिवक्ता, राजेश कुमार सिन्हा एवं नवचयनित पीएलवी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम सत्र में अभिषेक कुमार एवं कमलेश बेहरा ने संयुक्त रूप से सभी पीएलवी को नालसा योजनाएं और विनियम, सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले सरकारी आदेश और योजनाएं, विभिन्न प्रमाण पत्र (जैसे जाति, विकलांगता, जन्म, आय आदि) प्राप्त करना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर, मतदाता पहचान पत्र आदि प्राप्त करना, पासपोर्ट प्राप्त करना आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया। प्रश्नों के उत्तर दिये।

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में विशाल श्रीवास्तव और मो आशीफ इकबाल संयुक्त रूप से पीएलवी से मुखाबित हुए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सुदुरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों, जरूरतमंदो, विकलांग लोगों को सहायता पहुंचाना व विधि की जानकारी देना ही पीएलवी का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने भारतीय संविधान के तहत लोगों के अधिकार के बारे में बताया। कहा कि पीएलवी को लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार को दिलाना है। सभी पीएलवी को ईमानदारी से अपने काम को करने को कहा।

मो आशीफ इकबाल ने कहा कि सभी पीएलवी जो पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षित हुए हैं। इसे अपने साथ लेकर जायें और ग्रामीणों को जागरूक करें। आपलोग स्वयंसेवक है। अपनी इच्छा से पूरी ईमानदारी से अपने काम को करें।

समापन समारोह के अंत में नव चयनित पीएलवी में से कुछ ने अपने अनुभव साझा किये। मासूम राजा ने रातू ब्लॉक में किये गये कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड बनवाने व वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन दिलाने में लोगों को मदद की। रेशमा ने ट्रेफिंग कर बच्चों को बचाने और उसकी मदद करने पर प्रकाश डाला।

राकेश मिश्रा ने लोगों को सरकारी योजनओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सामांजस्य स्थापित 30-35 लोगों के घरों में शौचालय बनवाये हैं। अंत में सुषमा टोप्पों ने रांची रेलवे चाईल्ड लाईन में किये गये कार्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को संरक्षण करने व उनके मदद करने के बारी में बताया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj