टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गोल्फ पटिंग प्रतियोगिता

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। सीनियर सिटीजन फन एंड फिटनेस लीग के तहत टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने 20 सितंबर को जेआरडी टाटा स्टेडियम में 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ पटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों से 25 से अधिक वरिष्ठ गोल्फ प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर टाटा मेन हॉस्पिटल के पूर्व चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. केपी दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री राकेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह प्रतियोगिता सीनियर सिटीजन फन एंड फिटनेस लीग का महत्वपूर्ण हिस्सा थी, जिसके तहत पहले ही टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉटर पोलो और वॉकाथॉन जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। यह आयोजन विभूति अडेसरा, हेड, स्पोर्ट्स इवेंट्स एंड ट्रेनिंग सेंटर्स, टाटा स्टील के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें नीलम कुमारी और दिनेश रक्षित का भी सक्रिय सहयोग रहा।

इसके अलावा, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रतिनिधियों में हसन इमाम, फिरोज खान, वासुदेव राव, के नागेश्वर राव और अजीत सिंह ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की गई: 55-60 वर्ष, 60-65 वर्ष, 65-70 वर्ष और 70 वर्ष से ऊपर।

विजेताओं की सूची

स्थानआयु वर्गनाम
विजेता55-60 वर्षअविजित बोस
विजेता60-65 वर्षएम के झा
प्रथम उपविजेतापी के धवन
द्वितीय उपविजेताअनिल शुक्ला
विजेता65-70 वर्षबसुदेव चौधरी
प्रथम उपविजेताअशोक झा
 द्वितीय उपविजेताडॉ. के पी दुबे
विजेता70 वर्ष और उससे अधिक बी के वडेरा
प्रथम उपविजेताओ पी सिंह
द्वितीय उपविजेतासी बी आर बरोनिया

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj