रांची विवि : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को 16 महीने से मानदेय नहीं मिला है। इसके भुगतान की मांग को लेकर झारखंड अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ की रांची विश्वविद्यालय इकाई के तत्वावधान में रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बुधवार को शुरू हुआ। सारे बाकाये का भुगतान किए जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही गई। पूरे मामले में कुलाधिपति सह राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई।

अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 महीने के मानदेय नहीं मिला है। इसका भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। परिवारजनों के चिकित्सकीय जरूरत को पूरा करने में असमर्थ है। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की संवेदनहीनता पर अतिथि सभी घोर निराशा हैं।

इस मौके पर इस दौरान अतिथि शिक्षकों की एक आपात बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से वर्तमान अतिथि शिक्षक संघ की कार्यकारिणी को भंग की गई। दायित्वधारी पदधारि‍यों को पदमुक्त कर दिया गया। जल्द ही आम बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

इस मौके पर डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी, मनमोहन टुडू, सूरज विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ अंसारी, शाहबाज आलम, ताल्हा नदवी, शिवकुमार, डॉ आशीष, ज्योति गुप्ता, डॉ पूनम कुमारी, सुषमा, फरत परवीन, डॉ पुष्पा, डॉ पाटला, डॉ शगुफ्ता, डॉ सुल्तान, डॉ नज़ीज़ हसन, दीपशिखा संमदर्शी, अभिषेक आर्यन, चक्षु पाठक, आलोक उत्पल, विकास कुमार, हैदर अली, अंजन मिश्रा, अर्चना शेफाली, राकेश, नेहा नूपुर सहित अन्‍य अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj