रैंगिंग किसी भी संस्थान के लिए निषिद्ध है : सुदेश साहू
रैंगिंग के विरुद्ध एनएसएस मुहिम चलाए : डॉ बीके सिन्हा
रांची। रांची विवि के स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान और इतिहास विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एंटी रैगिंग स्क्वैड के संयुक्त तत्वावधान में रैगिंग को लेकर जागरुकता सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह ने इसकी अध्यक्षता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि रैंगिंग किसी भी संस्थान के लिए निषिद्ध है। हम सभी को सामूहिक प्रयास से रैंगिंग के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाना चाहिए। रैंगिंग से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विभागों में पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान होता है। इसके प्रति जागरुकता जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि आरयू के आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि रैंगिंग के विरुद्ध एनएसएस को अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करना चाहिए। तकनीकी शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की घटनाएं अधिक होने से वहां पढ़ने वाले जूनियर छात्र – छात्राओं को काफी तनाव में रहना पड़ता है। रांची विवि परिसर रैंगिंग मुक्त बने, इसके लिए सकारात्मक पहल करनी होगी।
कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ वागीश चंद्र वर्मा, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रैगिंग के दुष्परिणामों की चर्चा की। विस्तार से इससे बचने के उपाए बताए।
अतिथियों का स्वागत इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुजाता सिंह ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धीरेन्द्र त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। मंच संचालन स्वयंसेविका आस्था कुमारी ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. कंजीव लोचन, डॉ. मोहीत लाल, राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. श्वेता सिंह, एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद एवं रिकेष भारद्वाज आदि ने भी संबोधित किया।
एंटी रैगिंग के विरुद्ध आरयू के विभिन्न विश्वविद्यालय विभागों में इसके विरुद्ध अभियान चलाने का संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने लिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj