- पेट्रोल-डीजल के वैट में कटौती करने सहित कई अन्य मांगों पर चर्चा
रांची। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उन्हें बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की घोषणा पत्र में वायदा किया गया था कि पेट्रोल-डीजल में वैट की कटौती की जाएगी। हालांकि अभी तक यूपीए सरकार वायदा पूरा नहीं की है। उनसे आग्रह किया कि वैट दर में कटौती करा कर घोषणा पत्र में किए वायदे को पूरा कराए। श्री कमलेश ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से बात करेंगे।
परिवहन सचिव कृपानंदन झा से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर पेट्रोल पंप डीलरों की समस्या से अवगत कराया। कुछ दिन पूर्व में ही मीडिया में रांची डीटीओ के हवाले से खबर आई थी कि 52 पेट्रोल पंप बंद होंगे। इसपर विशेष चर्चा की गई। साथ ही, प्रदूषण जांच केंद्र हर एक पंप पर स्थापित करने, प्रदूषण जांच शुल्क में सरकार की 40 फीसदी राशि लेने के प्रावधान को समाप्त करने, जांच केंद्र स्थापित करने और उसके नवीनीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने का आग्रह किया गया।
श्री झा ने कहा कि मैं सारे कागजात देख लेता हूं फिर निर्णय लूंगा। सात दिनों के बाद अपलोग पुनः आए। प्रतिनिधिमंडल में राजहंस मिश्रा, शरत दुदानी, कालिका साह, नीरज भट्टाचार्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj