रांची। झारखंड के डीजीपी से पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष राजहंस मिश्रा की अध्यक्षता में मुलाकात की। उनसे पेट्रोल पंप की सुरक्षा, आने वाले त्योहार पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने की मांग की।
पेट्रोल पंप में लगातार हो रहे साइबर क्राइम से उन्हें अवगत कराया गया। लंबित बकाया राशि के त्वरित भुगतान के साथ बिल टू बिल भुगतान कराने की व्यवस्था करने का आग्रह किया।
डीजीपी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी 5 जिलों के एसएसपी/एसपी को लिखित निर्देश जारी कर कहा कि हर माह या हर तीन माह में संबंधित स्थानों के डीएसपी /एसडीपीओ के साथ डीलर की सुरक्षा बैठक कराने का आश्वासन दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साइबर सुरक्षा के लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों और डीलर के बीच जल्द से जल्द एक साइबर सेफ्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम कराने का आश्वासन दिया। संबंधित अधिकारी से संपर्क भी कराया गया। जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने का आश्वस्त दिया गया। ये सारी जानकारी पत्र के माध्यम से भी उन्हें दी गई।
इस मीटिंग में अध्यक्ष राजहंस मिश्रा के अलावा नीरज भट्टाचार्य, कमलेश सिंह, विनोद रंजन, लाल राजेंद्र नाथ सहदेव, निपुण मृणाल एवं प्रशांत चौधरी उपलब्ध थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj