सांसद सह ओबीसी कल्याण समिति के अध्‍यक्ष ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। लोकसभा सांसद एवं ओबीसी की कल्याण संसदीय समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में समीक्षा बैठक 21 सितंबर को की। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, महाप्रबंधक (तकनीकी/जनसम्पर्क प्रमुख) संजय कुमार दुबे, महाप्रबंधक (यूएमडी/सीईडी)-सह-सीएमपीडीआई ओबीसी लियाजनिंग आफिसर प्रमोद कुमार, पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोयला कर्मचारी कल्याण एसोसियेशन के प्रतिनिधि और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सीएमपीडीआई ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से संस्थान द्वारा कोयला एवं खनिज क्षेत्र को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में संक्षिप्त विवरण से अवगत कराया। उक्त प्रस्तुतिकरण में सीएमपीडीआई द्वारा ओबीसी के कल्याण के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों पर भी फोकस किया गया।

श्री सिंह ने सीएमपीडीआई की तकनीकी प्रगति और ओबीसी के लिए कंपनी में लागू किए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी उपायों की सराहना की। श्री सिंह ने सीएमपीडीआई में कार्यान्वयन के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए और उठाए गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया। इससे पहले, सीएमपीडीआई पहुंचने पर श्री सिंह ने संस्थान के भूगर्भ संग्रहालय का भी दौरा किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *