गिरिडीह। बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह जिले से आई, जहां सीसीएल कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य सड़क के किनारे तेज आवाज के साथ धरती फट गयी। घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी है।
दरअसल, कोयला के अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई है। तेज बारिश के कारण जमीन धंसने के साथ बड़ा सा गोफ बन गया है। इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ जमीन फटकर धंस गयी। मुख्य सड़क के किनारे बड़ा सा गोफ बन गया है। वहीं कुछ दूरी तक जमीन में दरार उत्पन्न हो गई है।
बताया जाता है कि जिस जगह जमीन धंसी है, उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन होता रहा है। कोयला माफियाओं द्वारा अंधाधुंध तरीके से कोयले का अवैध खनन कर इसकी तस्करी की जाती रही है।
सीसीएल द्वारा डोजरिंग अभियान के चंद दिनों बाद पुनः कोयला तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था। इस वजह से जमीन खोखला हो गयी और तेज बारिश से भूधंसान की घटना हुई।
इधर ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वहीं सीसीएल प्रबंधन ने घटनास्थल का जायजा लिया है और गोफ को भरने का निर्देश दिया है।