- बैंक खाता संख्या और IFSC कोड में संशोधन के लिए 10 सितंबर तक करें आवेदन
रांची। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक और बड़ा निर्णय हेमंत सरकार ने लिया है। दरअसल, योजना में कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते एवं IFSC कोड की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों के कारण अगस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताया है कि अगस्त में स्वीकृत सभी लाभार्थियों के खाते में सम्मान राशि भेजी गई थी। इस दौरान ज्ञात हुआ है कि कुछ लाभार्थियों को यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। मामले की सघन जांच के बाद यह प्रकाश में आया है कि बैंक खाते एवं IFSC कोड की गलत इंट्री के कारण भुगतान नहीं हो पाया है।
विभाग ने बताया है कि वैसे लाभार्थियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया है। उनके कार्यालय में संधारित बैंक खाता संबंधी काग़ज़ात के आधार पर प्रविष्टि शुद्ध करने का निर्देश दिया गया है।
इनके द्वारा बैंक खाता संबंधी विवरणी को योजना के पोर्टल पर शीघ्र अद्यतन कर दिया जाएगा। इसके बाद 5 दिनों के अंदर अगस्त और सितंबर, 2024 के सम्मान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपये की राशि का हस्तांतरण की जा रही है। प्रत्येक महीने एक हज़ार रुपये मिलेगी।
लाभुक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के क्रम में बैंक के खाता संख्या और IFSC कोड में हुई गलती में संशोधन के लिए 6 सितंबर से 10 सितंबर तक बीडीओ/सीओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj