- पूरे राज्य के टाना भगतों की होगी उपस्थिति, तैयारी अंतिम चरणों में
गुमला। टाना आंदोलन के प्रणेता बाबा जतरा टाना भगत की जयंती 28 सितंबर को गुमला के बिशुनपुर में मनाई जाएगी। समारोह की तैयारी को लेकर बलकु टाना भगत की अध्यक्षता में अहम बैठक जतरा टाना भगत के पैतृक आवास चिंगारी नवाटोली (बिशुनपुर) में हुई। बैठक में बलकु टाना भगत ने कहा कि पूर्व में हमें 1888 में जन्म लिए महान स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत की जन्मतिथि पता नहीं होने की वजह से जयंती समारोह मना नहीं पाते थे। अब सही तिथि ज्ञात हो गयी है। इसलिए बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई जाएगी।
जनार्दन टाना भगत ने कहा कि बाबा जतरा टाना भगत सभी आदिवासियों के प्रेरणास्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर हमें चलना है। सामाजिक कार्यकर्ता व आदिवासी नेता अनिल पन्ना ने कहा कि यह पहली बार होगा, जब हम सभी आदिवासी समुदाय बाबा जतरा टाना भगत की जयंती उनके ही पैतृक गांव में बड़े धूमधाम से मनाएंगे। छोटानागपुर की धरती पर अंग्रेजों से उन्होंने लोहा लिया, जिसने प्रेरणा आज की पीढ़ी भी लेते हैं।
इस मौके पर चंदवा के राजेश टाना भगत ने कहा कि जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य अतिथियों को निमंत्रण दिया जाएगा। इस मौके पर समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिलों से आए टाना भगत के अनुयायी ने अपने-अपने बहुमूल्य विचार रखें।
मौके पर विनय टाना भगत, सुखदेव टाना भगत, गुरुचरण टाना भगत, मधुसुदन टाना भगत, रामजीत टाना भगत, उमेश टाना भगत,अरविंद टाना भगत, जानकी टाना भगत, यशोदा टाना भगत, भूषण टाना भगत, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पन्ना, सिकन्दर, मंत्री, मंगले, बालेश्वर, बिहारी, चेतन, पवित्र, हीरामनी, बुधमनिया, सुशीला बसन्ती, तेतला, मंगल, शिबु, विश्वा, बरतिया टाना सहित अन्य टाना भगत मौजूद थे। बैठक की संचालन पूसा टाना भगत व धन्यवाद जबरा टाना भगत ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj


