रांची। सीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। एमएसडीई के संयुक्त सचिव शैल माल्गे इस अवसर पर उपस्थित थे। उनके साथ सहायक निदेशक (एमएसडीई, नई दिल्ली) योगेन्द्र कुमार भी थे।
उप निदेशक निदेशक (एसडीई) पीके मडावी भी इंटरैक्टिव सत्र के दौरान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक एचआरडी के प्रबंधक (ईएंडएम) मनीष रंजन ने किया। उन्होंने सीसीएल में प्रशिक्षुता योजना के कार्यान्वयन पर प्रस्तुति दी।
महाप्रबंधक (एचआरडी) आरके पांडेय ने सभी गणमान्य व्यक्ति और प्रतिभागी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की। उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
तीस निवर्तमान प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा होने का प्रमाण पत्र वितरित किया। वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) विकास सिंह ने धन्यवाद किया। सत्र में सीसीएल के साठ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8