- डीडीसी ने विभिन्न प्रखंड प्रमुखों संग की बैठक
पलामू। उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने डीआरडीए सभागार में जिले की सभी पंचायत समिति प्रमुखों के साथ 21 सितंबर को बैठक की। इसमें प्रखंडों में संचालित योजना और कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 13 प्रखंडों में 15वीं वित्त आयोग की राशि का व्यय शून्य या काफी कम है।
उप विकास आयुक्त ने धीमी प्रगति वाले सभी बीडीओ एवं प्रमुख को कारण पृच्छा निर्गत करने का आदेश दिया। सभी प्रखंडों में उपलब्ध योजना राशि को त्वरित गति से व्यय करने का आदेश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ प्रमुख द्वारा अपनी पंचायत समिति क्षेत्र में अत्यधिक राशि व्यय की गई है।
उप विकास आयुक्त ने 15वीं वित्त आयोग की राशि से सभी पंचायत समिति क्षेत्र में समानुपातिक रूप से योजनाओं के क्रियान्वयन में राशि व्यय करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि पंचायत समिति एवं पंचायत कार्यकारिणी की बैठक लंबे समय से आयोजित नहीं की गई है। सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में कार्यकारिणी एवं स्थाई समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया।
प्रखंडों में संचालित योजना अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, ऋण सम्बन्धी योजना, कल्याण, कृषि पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि से संबंधित योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में शीघ्रता एवं पूर्ण पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया।
सभी पंचायत कार्यालयों को क्रियाशील बनाने और सभी कर्मियों की नियमित उपस्थिति मैनुअल एवं बायोमेट्रिक दोनों तरीके से हाजिरी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8