ED की टीम एक बार फिर दी साहिबगंज में दस्तक, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

झारखंड अपराध
Spread the love

साहिबगंज। बड़ी खबर झारखंड के साहिबगंज से आई है, 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने एक बार फिर यहां दस्तक दी है।

इस बार ईडी की टीम मार्च 2022 में मनिहारी-साहिबगंज फेरी सेवा में चल रहे जहाज पर फायरिंग मामले को ईडी कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची है। इसी मामले में बुधवार की सुबह ईडी की दो सदस्यीय टीम में शामिल एक अधिवक्ता और एक पदाधिकारी साहिबगंज पहुंचे।

ईडी के अधिकारी डीजे-3 कोर्ट पहुंच कर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 28/22 तथा 29/22 को ईडी कोर्ट में ट्रांसफर करने को लेकर आवेदन दिया है।

ईडी जहाज पर फायरिंग मामले को अंतरराज्यीय फेरी सेवा की बंदोबस्ती में लेन-देन को जोड़ कर देख रही है। पूर्व में भी इसी मामले को लेकर ईडी की टीम साहिबगंज पहुंची थी।