जिला योजना कार्यकारिणी समिति ने दी कई योजनाओं की स्वीकृति

झारखंड
Spread the love

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने चैनपुर में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अवासीय विद्यालय में कॉमन शौचालय के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। वहीं आपूर्ति विभाग अधिक जर्जर दो गोदाम की सूची डीएसओ से प्राप्त कर उनकी मरम्मत कराने की बात कही।

शिक्षा विभाग अंतर्गत शहर के मध्य विद्यालयों जहां स्मार्ट पैनल की आवश्यकता है, वहां पैनल लगवाने पर चर्चा की गई। इसके पश्चात मध्य विद्यालयों स्मार्ट पैनल का अधिष्ठापन कराया जायेगा। फारेस्ट कॉलोनी में अप्प्रोच रोड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी।

मलय डैम व भीम चूल्हा में बिजली कनेक्शन व आवश्यकतानुसार बिजली पोल लगवाने की स्वीकृति दी गयी। इसके अलावे उपायुक्त ने डीपीओ को सभी बीडीओ से सभी कार्यों की सूची प्राप्त करने की बात कही। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश, जिला कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8