गरीबों के आवास लोन देने में अग्रणी बैंकों की अरूचि नागवार : सचिव

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • एसबीआई और बीओआई ने एक भी पीएमएवाई लोन स्वीकृत नहीं किया
  • बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लोन मेला आयोजित करने का निर्देश
  • अगली बैठक तक ऋण के निर्धारित लक्ष्य हर हाल मे पूरा कर लिये जायें

रांची। झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुकों को प्रमुख अग्रणी बैंक लोन नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की अगली बैठक तक लक्ष्य हर हाल मे पूरा कर लिया जाय। श्री कुमार ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार राज्य सतरीय बैंकर्स आवासीय उप समिति की बैठक में बोल रहे थे।

बैठक में राज्य के सभी बैंकों द्वारा गृह ऋण स्वीकृति की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में बैंकों के द्वारा हाउसिंग फाइनेंस विशेष कर प्राथमिकता क्षेत्र में किए जा रहे निम्न स्तरीय प्रदर्शन पर प्रधान सचिव ने असंतोष व्यक्त किया। सभी बैंकों को निर्देश दिया कि अगली बैठक में लक्ष्य एवं उपलब्धि विषय पर समीक्षा की जाएगी। प्रदर्शन में सुधार नहीं होने पर बैंकों के उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लाभुकों विशेषकर 5 लाख से नीचे के गृह ऋण स्वीकृति में बैंकों की कोई रुचि नहीं है।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के किफायती आवास परियोजनाओं के इच्छुक लाभुकों के निकायवार गृह ऋण आवेदन की स्वीकृति एवं लंबित आवेदनों की समीक्षा विशेष तौर पर की गई। प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अभी तक योजना अंतर्गत एक भी गृह ऋण की स्वीकृति प्रदान नहीं की है, जो अत्यंत खेदजनक है। एक मात्र केनरा बैंक द्वारा 1200 लाभुकों को राज्य में गृह ऋण प्रदान किया गया हैI

प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि सम्बंधित बैंक एक माह में सभी जमा आवेदनों की समीक्षा करें। आवश्यक कारवाई करें और गृह ऋण के कार्य में प्रगति लायें। उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं नगरीय प्रशासन निदेशालय बैंकों के लिए अलग से लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। सभी निकाय बैंकों से समन्वय कर आवास मेला का आयोजन करें। लाभुकों को गृह ऋण स्वीकृति प्रदान कराएं।

इसके अलावा दीनदयाल योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वानिधि योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों एवं फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति में बैंकों के प्रदर्शन व सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रधान सचिव द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा 5088 स्वीकृत ऋण को लाभुकों को वितरण करने का निर्देश दिया गया I

बैठक में विशेष रूप से नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक सत्येंद्र कुमार एवं जमशेदपुर अक्षेस, धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, मधुपुर नगर परिषद् एवं सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रशासक सहित राज्य के सभी प्रमुख बैंकों के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। संचालन हाउसिंग सब कमेटी के संयोजक स्टेट बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक कमलेश मंडल ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj