कोलकाता। हैरान कर देने वाली खबर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल से सामने आई है, जहां परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों की गुंडों ने पिटाई की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं, देशभर में इस घटना की निंदा की जा रही है। इसी बीच, बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा है कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और एग्जाम देने गए बिहार के बच्चे साथ मारपीट? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं हैं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बिहार के कुछ स्टूडेंट एक कमरे में सोए हुए हैं। तभी कुछ लोग उनके रूम में जाते हैं और उनसे बांग्ला भाषा से संबंधित सवाल पूछते हैं।
इसी वीडियो में सुना जा सकता है कि गुंडों छात्रों से पूछते हैं, कहां से आए हो और बंगाल क्या करने आए हो। इस दौरान स्टूडेंट्स जवाब देते हैं कि वह बिहार से आए हुए हैं।
क्योंकि उनका बंगाल में एग्जाम है। इतना सुनते ही गुंडे भड़क जाते हैं और स्टूडेंट्स से बदतमीजी करने लगते हैं। सभी गुंडे छात्रों से मारपीट करते हैं और चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द तुम सब बिहार वापस चले जाओं नहीं, तो जेल भिजवा दूंगा। इसके बाद सभी छात्रों से उठक बैठक भी करवाते हैं।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की खबर को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
चिराग ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बिहारियों का अपमान किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से भी प्रश्न किया कि वे किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे। चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।