पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आई है, जहां भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गयी है, जो बीजेपी के पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे।
पटना सिटी के मंगल तालाब के पास बदमाशों ने उनकी हत्या गोली मारकर कर दी। घटना रविवार अहले सुबह की है। सड़क के किनारे बैठे 55 वर्षीय भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए।
मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की नजर सड़क पर पड़े शव पर गयी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। आनन-फानन में पुलिस की टीम भी पहुंची। मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि उनके पिता मुन्ना शर्मा चांदी की चेन पहने हुए थे।
अपराधियों ने ना तो चेन ली है और ना ही उनके पर्स से पैसे लिए हैं। राहुल गोली से घायल अपने पिता को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपराधियों ने उनके मोबाइल छीन लिए हैं। भाजपा नेता की हत्या को लेकर लोगो में भारी आक्रोश है।