धनबाद के अधिवक्ताओं ने दी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी। एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जिसने अधिवक्ताओं की पेंशन राशि में वृद्धि की है। स्वास्थ्य बीमा का लाभ, अधिवक्ता के निधन के बाद उनके आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने और नए निबंधित अधिवक्ताओं की स्टाइपेंड राशि में बढ़ोतरी समेत अधिवक्ता कल्याण के लिए कई मांगों को पूरा किया है।

हेमंत सरकार के इस निर्णय का एसोसिएशन के सदस्‍यों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अधिवक्ताओं में खुशी है। खुशी एवं हर्ष व्यक्त कर बधाई देने वालों में अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, उदय प्रकाश सिन्हा, जयदयाल केसरी, श्रीकांत वर्मा, मो. सौलत दाऊद, अनवर समीम, मनोज यादव, रमेश राय, समर महतो, पथनाथ कुमार, इंद्रदेव मंडल, आदित्य मिश्रा, लाजवंती कुमारी, बंटी सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, ऋषभ कुमार, कालाचंद कुम्हार, सीजा कुमारी, सुमित अरोड़ा, आमिर सुजा सहित अन्‍य अधिवक्ता शामिल हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj