- उपायुक्त ले बीडीओ को विभिन्न बिंदुओ पर किया निर्देशित
पलामू। जिले में अबुआ आवास योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को आवास प्रदान करने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन गंभीर हैं। इसे लेकर उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अबुआ आवास योजना 2024-25 के योग्य लाभुकों की सूची को प्रखंड कार्यालय और सभी 265 पंचायत कार्यालयों पर 24 घंटे में प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा है कि योजना में गंभीर शिकायत मिलने पर जवाबदेह बीडीओ, पंचायत सचिव एवं मुखिया पर कड़ी अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना अंतर्गत पंचायत स्वयंसेवक से किसी तरह का कोई कार्य नहीं कराया जाना है। ऐसे में कहीं से स्वयंसेवकों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिलने के पश्चात उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि अयोग्य लाभुकों की योजना स्वीकृति कभी भी रद्द की जाएगी। जिन लाभुकों द्वारा आवास स्वीकृति में किसी भी व्यक्ति को रिश्वत दिए जाने का मामला प्रकाश में आने पर आवास रद्द करते हुए लाभुकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj