परेशान बनहारा के ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध

झारखंड
Spread the love

रांची। सड़क की बदहाली से तंग आकर कांके प्रखंड की उलातू पंचायत के बनहारा सहित कई गांव के ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर धान रोपनी कर 17 अगस्‍त को विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि संग्रामपुर रिंग रोड से कुम्हरिया चौक तक की पांच किमी सड़क जर्जर है। दर्जनों जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश होने पर सड़क पर लबालब पानी भरा रहता है। इस सड़क पर वर्षों पूर्व निर्मित पुलिया भी टूट गई है। इसपर लगभग तीन फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है।

ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस पुलिया को मरम्मत कर चलने लायक बनाया है। जगह-जगह गड्ढा होने के कारण प्रतिदिन आवागमन करने वाले स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्रों, रोजमर्रा के लिए रांची में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर और किसानों को अपने कृषि उत्पाद को शहर के बाजार में बेचने के लिए इस सड़क से होकर जाना पड़ता है। वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

पूर्व मुखिया एतवा उरांव, समाजसेवी बसंत महतो, हनीफ अंसारी, चिंतामणी महतो, आलम अंसारी, रंथु उरांव कुलदीप उरांव, राजनाथ महतो, रोहीत पंडीत ने जल जमाव व कीचड़ के बीच सांसद, विधायक के क्रियाकलाप से नाराज लोगों ने जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि विगत 12 वर्षों से बनहारा, कुम्हरिया, उलातू, मायापुर सहित दर्जनों गांव के लोग कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद से कई बार आवेदन देकर सड़क मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं। हालांकिे सरकार का ध्यान इस सड़क पर नहीं है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj