आज 11वीं बार लालकिले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी, जानें सुरक्षा को लेकर क्या है तैयारी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार 11वें साल लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके मद्देनजर 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 3,000 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को वीवीआईपी इलाकों में ‘मॉक ड्रिल’ की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और शार्पशूटर तैनात किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मध्य और नयी दिल्लीजिलों में चेहरे की पहचान करने वाले एआई-आधारित 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं बुधवार रात 11.30 बजे के बाद कमर्शियल एवं भारी वाहनों के प्रवेश के लिए सील कर दी गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की उचित जांच की जा रही है। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा, ”हमने कनॉट प्लेस और संसद मार्ग पर मॉक ड्रिल की, क्योंकि नयी दिल्ली को वीवीआईपी क्षेत्र माना जाता है। हमने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और बाजारों सहित विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस दल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है और मुख्य समारोह में आमंत्रित लोगों की सुविधा और सुरक्षा कारणों से बृहस्पतिवार को लाल किले के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

पुलिस ने एक अगस्त को शहर में पैराग्लाइडर, यूएवी, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के विमान जैसे हवाई उपकरणों को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। परामर्श में इसे फिर से दोहराया गया जो बृहस्पतिवार तक लागू रहेगा।