कलाकृतियों में दिखा विभाजन का दंश, हर घर तिरंगा फहराने की अपील

झारखंड
Spread the love

  • रंगोली, पेंटिंग्स देशभक्ति गीत एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेदिनीनगर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में प्री प्रोग्राम के तहत रंगोली, पेंटिंग्स देशभक्ति गीत एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 44 झारखंड बटालियन एनसीसी के कैडेट्स के अलावा महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।

डॉ शोभा रानी, मिनी टुडु और डॉ ललिता भगत ने पोस्टर मेकिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा कुमारी और डॉ सुप्रिया सोनालिका ने रंगोली, डॉ जेनिफर गुड़िया, शालिनी मुर्मू और विकास कुमार ने चित्रांकन और डॉ संगीता कुजूर ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण निर्णायक की भूमिका अदा की।

महाविद्यालय की प्रभारी प्रचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों में डॉ विकास कुमार साव, डॉ मशरिक जहां, डॉ दीपक कुमार पंडित और प्रेमशंकर पाठक के अलावा 44 झारखंड से सुबेदार दिलीप कुमार साहनी और हवलदार लालपूर्ती मौजूद थे।

विभाजन विदेशी का स्मृति दिवस के मौके पर महाविद्यालय में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विभाजन की पीड़ा झेल चुके लोगों या उनके वंशजों का सम्मान भी किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाल कर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की जाएगी। रैली में आम लोगों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा। कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj