टाटा स्टील ने सीनियर सिटीजन बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया आयोजन

झारखंड खेल
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील के खेल विभाग ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में सीनियर सिटीजन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 20 अगस्त को किया। यह चैंपियनशिप सीनियर सिटीजन फन एंड फिटनेस लीग के तहत आयोजित की गई, जो एक सालभर चलने वाला कार्यक्रम है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है।

प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सीआरपीएफ के कमांडेंट अशोक कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मान स्वरूप पी. मोहन राव (82 वर्ष से अधिक उम्र) को विशेष पुरस्कार दिया गया।

टूर्नामेंट का संचालन बैडमिंटन कोच विवेक शर्मा ने किया। इस आयोजन का नेतृत्व दिनेश रक्षित, मैनेजर (स्पोर्ट्स) और नीलम कुमारी, सीनियर मैनेजर (अकाउंट्स एंड एस्टेबलिशमेंट, स्पोर्ट्स) ने हेड स्पोर्ट्स विभूति धंद अदेसरा के मार्गदर्शन में किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj