सिल्ली पुलिस ने तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। सिल्ली पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिल्ली से तीन चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए जाने वालों में  22 वर्षीय अमन रजक, 25 वर्षीय सुमन महतो एवं 19 वर्षीय महावीर कोईरी शामिल हैं। तीनों सिल्ली के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने झपटे  गए सोने की चेन भी बरामद की है। तीनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 58/24 बीएनएस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक इन तीनों ने सिल्ली निवासी सचिन साहू की मां से घर में घुसकर पिछले 30 जुलाई की शाम को कपड़ा से मुंह ढंककर सोने की चेन छीन ली थी।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रांची ग्रामीण की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया। टीम में डीएसपी सिल्ली, थाना प्रभारी सिल्ली ने त्वरित करवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के समक्ष तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।