सोनाहातू में भारी बारिश से उफान पर नदियां, लोगों का हाल बेहाल

झारखंड
Spread the love

सोनाहातू। सोनाहातू में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरे प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार रात भर बारिश होने के बाद शनिवार सुबह सभी नदी नाले उफान पर हैं। कांची नदी, राढू नदी और स्वर्णरेखा नदी अपने उफान पर है।

स्वर्णरेखा नदी में भारी बारिश के कारण नदी में तेज उफान दिखा। इसके चलते बारेंदा सतीघाट पर स्थित गंगा मंदिर सह शिव मंदिर डूब गया है। इस दौरान लोगों ने पूजा अर्चना भी की।

इधर भारी बारिश से सोनाहातू गांव के कनक लोहरा का घर पूरी तरह से गिर गया है। इसने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।