रातू : युवक पर टांगी से जानलेवा हमला, जख्मी, स्थिति नाजुक

अपराध झारखंड
Spread the love

  • रिम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती
  • सिर पर आई हैं गंभीर चोटें

रातू। थाना क्षेत्र के फुटकलटोली स्थित पिर्रा मुहल्ले में रविवार को दिन के 3:20 बजे स्व नूरुद्दीन अंसारी के पुत्र 20 वर्षीय अफरोज अंसारी पर गांव के ही तीन लोगों ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। इस दौरान उसके पॉकेट से 5 हजार रुपये भी लूट लिये गये। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। उसे न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर भुक्तभोगी के भाई और उप प्रमुख रियाजुल अंसारी की ओर से रातू थाने में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें समीर अंसारी, उसके पिता सरफराज अंसारी और मां कबुलन खातून शामिल हैं। पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, कांड में प्रयुक्त स्कूटी जेएच 01 ईडब्लू 7923  और टांगी जब्त कर ली गयी है। घटना की तफ्तीश की जा रही है। 

कैसे घटी घटना

अफरोज अंसारी अपने भाई की स्कूटी में सवार होकर काठीटांड़ चौक की ओर आ रहा था। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से उसे जबरन रोक गाली-गलौज करने लगे। बगल में स्कूटी खड़ी थी। समीर दौड़ कर डिक्की से टांगी निकाल पीछे से हमला कर दिया। इससे वह गिर गया। इस बीच उसके पॉकेट से रुपये भी लूट लिये गये। हमले में उसके सिर समेत शरीर के कई हिस्से में चोटें आयी हैं। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।