Ranchi: श्यामनगर से भाईयों को राखी बांधने गम्हरिया पहुंचीं पुष्पा पांडे, लीं ये वचन

झारखंड
Spread the love

बांधी राखी, उतारी आरती व मुंह भी कराया मीठा, रक्षा का लिया वजन 

रांची। सोमवार को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन पूरे झारखंड समेत देश भर में मनाया गया। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहा। ऐसी मान्यता है, जब भी भद्रा होती है, तो इस दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। 

कांके रोड पर स्थित गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी से सटे अपर श्यामनगर की पुष्पा पांडे अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया पहुंचीं। वहां रोड नंबर-12 स्थित लाल बिल्डिंग में उन्होंने भद्राकाल समाप्त होने पर अपने भाई मदन मोहन मिश्रा, समरेश मिश्रा और धनंजय मिश्रा की कलाई पर राखी बांधीं।

साथ ही जीवन भर अपनी रक्षा का भाईयों से वचन लिया और भाईयों के दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर उनके पति आनंद मिश्रा भी मौजूद रहे।