- ईसीआरकेयू की मंडलीय परिषद की बैठक सम्पन्न
धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक गुरूवार शाम को शाखा वन परिसर में हुई। इसमें मुख्य अतिथि यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय थे। साथ में, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, यूनियन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे। बैठक में धनबाद मंडल की सभी शाखाओं के सचिव एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक में युवा रेलकर्मियों को पेंशन की सुनिश्चितता के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू यूपीएस के प्रावधान की कमियों व खामियों को मंडलीय परिषद के सदस्यों ने रखा। इसके समाधान पर चर्चा की। साथ ही, यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संभावित चुनाव कराए जाने के आलोक में संगठन द्वारा की जाने वाली तैयारियों और रणनीति पर भी चर्चा की गई।
डीके पांडेय ने कहा कि लंबे समय से युवा रेलकर्मी एआईआरएफ और ईसीआरकेयू के नेतृत्व में ओल्ड पेंशन स्कीम पेंशन की भांति गारंटीड पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। फेडरेशन के महामंत्री एवं एनसीजेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा की कुशल रणनीति के साथ वर्षों निरंतर चले संघर्ष का सुखद परिणाम दिखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अगस्त को फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की पूरी टीम सहित अपने आवास पर निमंत्रित कर सरकारी कर्मचारियों की पेंशन की मांग पर चर्चा की। यह विचार रखा कि केन्द्र सरकार मेहनतकश रेलकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के प्रति पूरी संवेदना रखती है। पेंशन की गारंटी मिलना, युवा रेलकर्मियों की जीत है।
मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि यूपीएस के प्रावधानों के तहत जो मिल रहा है, पहले उसे स्वीकार कर लेना है। अभी इससे संबंधित गजेटियर जारी नहीं किया गया है। इसके प्रकाशन के बाद इसकी पूरी विवेचना कर विश्लेषण किया जाएगा। यूपीएस की कमियों खामियों की समीक्षा होगी। रेलकर्मियों के हितों के अनुकूल नहीं पाए जाने वाले प्रावधानों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। उसे संशोधित या हटाए जाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने रेलकर्मियों के समक्ष यूपीएस के विवरणों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यूपीएस के तहत सभी एनपीएस वाले कर्मियों को अंतिम वेतन के आधे राशि को पेंशन के रूप में देना स्वीकार किया गया है। इस राशि पर मंहगाई राहत भत्ता भी देने का प्रावधान है। पेंशन राशि का 60 प्रतिशत को पारिवारिक पेंशन के रूप में देने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा फंड योगदान पर जमा मूलधन से एकमुश्त राशि और ग्रेच्युटी का भी भुगतान किया जाएगा।
कई सदस्यों ने बैठक में अपनी बातें रखीं। मौके पर मीडिया प्रभारी एनके खवास सहित केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, शाखा प्रतिनिधियों में रामरक्षा, उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आरएन चौधरी, अजीत कुमार, आरएन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, आईएम सिंह, आरके सिंह, सुदर्शन महतो, परमेश्वर कुमार, पीके सिन्हा, बृज किशोर साव, बीबी सिंह, जेके साव, वरीय सदस्य चमारी राम उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj