विधायक सुदेश महतो ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

झारखंड
Spread the love

सिल्ली। रजा मुस्तफा कमेटी सुलुमजुड़ी की ओर से सुलुमजुड़ी में मंगलवार की देर रात लाठी खेल का आयोजन किया गया। खेल में रजा क्लब सुलुमजुड़ी, नेशनल क्लब कलवाडीह, हुसैनी क्लब कुटाम, मोहम्मद क्लब कोटशिला एवं बड़ा मुरी क्लब के बीच प्रतियोगिता हुई।

प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता बुधवार भोर चार बजे तक चली। इस मौके हारून, मंजूर, कलीम राही, संजय सिद्धार्थ, लक्ष्मण महतो आदि लोग मौजूद थे। संचालन फारूक मोमिन ने किया।