देवली गांव में विधायक ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

झारखंड
Spread the love

देवघर। पूर्व मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास 24 अगस्‍त को किया। सबैजोर पंचायत के देवली गांव में पीसीसी सड़क, जोगियाटिकुर में नाला निर्माण समेत अन्‍य योजनाओं का शिलान्यास किया।

मौके पर देवली में आयोजित समारोह को श्री सिंह ने कहा सारठ को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने को लेकर लगातार विकास का कार्य जारी है। दर्जनों नहीं सैकड़ों योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हमने किया है। विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन डिग्री कॉलेज, आईटीआई, ग्रीड समेत दर्जनों उच्चस्तरीय पुल और सड़क बनाने का काम किया है।

हेमन्त सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा झारखंड के युवाओं, किसानों के साथ छल किया है। पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहिया समेत सभी अनुबंध कर्मचारियों को ठगने का काम किया है। आज मईंया योजना लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए लागू की गई है, जो चुनाव तक चलेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।

मौके पर हरि किशोर सिंह, भोलानाथ तिवारी, शिवशंकर राय, गौतम तिवारी, अजय तिवारी, कौशल राय, युगल किशोर राय, संजय तिवारी, मनु तिवारी, शुभम कुमार, उज्ज्वल सिंह, नेपाल दत्ता, विष्णु राय, रंजीत राय, मनोज झा, विनय राय, अरूण तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj