
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा प्रखंड के रामचक स्थित भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय का अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने निरीक्षण किया। बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग विभागीय मंत्री ने विद्यालय के छात्रावास, रसोईया सहित विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्री ने समस्याओं का मुआयना कर तत्काल विद्यालय प्रबंधन को समाधान का निर्देश दिया।
उन्होंने रसोई, आवासीय वार्ड का विशेष ख्याल रखने के लिए वार्डेन और जीविका समूह द्वारा संचालित रसोई के केयर टेकर को विशेष हिदायत करते हुए आवश्यक सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिया। शैक्षणिक माहौल को भी दुरुस्त करने की बात उपस्थित शिक्षकों से कही।
180 बच्चों की क्षमता के आवासीय विद्यालय में लगभग 135 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाये गये। स्कूली बच्चों को गर्मी से हो रही परेशानी और बिजली कटने पर होने वाली दिक्कतों के अलावे डबल डेकर बेड सिस्टम में नीचे वाले बेड पर पंखा की हवा नहीं मिलने की भी समस्या से मंत्री अवगत हुए। उक्त समस्या पर मंत्री श्री राम ने विद्यालय प्रबंधन को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
बता दें कि, रामचक अंबेडकर रसोई एवं स्वच्छता की जिम्मेवारी जीविका को सौंपी गई है। वहीं शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी संचालित कराने के लिए सरकार द्वारा जरूरी संसाधन मुहैया कराया जा रहा है। इसको लेकर भी मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन को जानकारी दी।
इसके पूर्व मंत्री ने विद्यालय परिसर में स्थापित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सज्जन कुमार, मेस केयर टेकर अमन कुमार निराला, आर के पांडे, प्रभात कुमार, संजय कुमार, पुष्पा कुमारी, गीता कुमारी सहित अन्य विद्यालय कर्मी भी उपस्थित थे।