कोलकाता। बड़ी खबर आई है, कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है।
दिल्ली से पहुंची फॉरेंसिक और मेडिकल की टीम ने मुख्य अभियुक्त संजय राय की मेडिकल जांच कराने के बाद उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसकेएम अस्पताल में संजय राय की मेडिकल जांच हुई और उसके बाद सीबीआई की टीम उसे लेकर अपने दफ्तर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है। सबसे पहले टीम ने कोलकत्ता के टाला थाना से सारे दस्तावेज हासिल करने के बाद मंगलवार की रात को ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली।
बुधवार (14 अगस्त) को सुबह मुख्य अभियुक्त का मेडिकल कराया गया। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। दूसरी तरफ सीबीआई की टीम जांच के लिए आरजी कर अस्पताल पहुंची, जहां एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। टीम ने उस हॉल का भी मुआयना किया, जिसमें महिला पीजीटी का शव बरामद हुआ था। कई लोगों से पूछताछ की भी खबर है।