बीआईटीएम, अरसंडे कांके में पत्रकार मधुकर ने किया ध्वजारोहण, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

रांची। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बदलाव इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट, (बीआईटीएम) अरसंडे, कांके रांची में संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने ध्वजारोहण किया। मौके पर श्री मधुकर ने कहा कि, ‘आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, जो हमारे देश के स्वाभिमान, बलिदान और अदम्य साहस का प्रतीक है। आइए सबसे पहले, हम सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करें, जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई।

इस दिन का महत्व केवल हमारे इतिहास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें’। मौके पर उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रदीप कुमार के अलावा डॉ. सीएसपी सिंह, डॉ रविंद्र भक्त, अरविंद कुमार, रोहन प्रसाद, सुधीर कुमार, डॉ. कुमुद तथा सुकरी भी मौजूद थीं।