दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया है। मंगलवार को दुमका जिला के जामा प्रखंड स्थित पांजनपहाड़ी में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में झारखंड वासियों को बड़ी सौगात दी है।
एलान के अनुसार, झारखंड वासी जो इनकम टैक्स भरने के दायरे से बाहर हैं और उनका बिजली बिल बकाया है, तो वो माफ कर दिया जाएगा।
साथ ही झारखंड के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी। इस पहल से राज्य के गरीब वर्ग को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकेगा।
सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि झारखंड सरकार ने इससे पहले पूरे प्रदेश में 200 यूनिट तक की बिजली फ्री की थी। लेकिन, कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जो पुराने बिजली बिल को लेकर अब भी परेशान हैं। पुराना बिजली बिल चुकता नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उनका ब्याज बढ़ता जा रहा है। लेकिन, अब जो इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, उनका पूरा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने भाषण में ये भी कहा कि अभी वह बिना कागज देखे यह घोषणा कर रहे हैं। लेकिन, जल्द ही अधिकृत रूप से भी इसकी घोषणा जारी कर दी जाएगी। इस घोषणा में थोड़ा उलटफेर के साथ कुछ नियम भी बनाए जा सकते हैं।
पहले चरण में सभी गरीब परिवारों का बिजली बिल बकाया माफ कर दिया जाएगा। इसके साथ सरकार मध्यम वर्गीय परिवार का भी आकलन बहुत जल्द करेगी, लेकिन सरकार पहले अपनी पॉकेट बजट को देखते हुए काम करेगी।