नई दिल्ली। सोमवार यानी 5 अगस्त को पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। मौजूदा हालात को देखते हुए कोलकाता और ढाका के बीच सप्ताह में पांच दिन चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस सेवा स्थगित कर दी है।
बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण यह सेवा पिछले 15 दिनों से बंद है। इसके अलावा, कोलकाता और खुलना के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली बंधन एक्सप्रेस सेवा भी अगली सूचना तक स्थगित रहेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ये ट्रेनें स्थगित
- कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13107/13108 19 जुलाई से 6 अगस्त, 2024 तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) 19 जुलाई 2024 से 6 अगस्त 2024 तक रद्द रहेगी।
- कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13129/13130) 19 जुलाई से 6 अगस्त, 2024 तक रद्द रहेगी।
- मिताली एक्सप्रेस ट्रेन (रेलवे-एनएफआर ट्रेन संख्या 13131/13132) 21 जुलाई 2024 से बांग्लादेश में होने के कारण फिलहाल नहीं चलेगी।