महिलौंग गांव में ‘ग्राम सभा कार्यक्रम’ का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विवि के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) समिति के सदस्यों ने महिलौंग गांव में ‘ग्राम सभा कार्यक्रम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर मुखिया संदीप तिर्की, ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी और वार्ड पार्षद सुमित्रा मिंज ने ग्रामीणों के साथ समिति के सदस्यों संग बैठक की। इस गांव को विवि ने अंगीकृत किया है।

डॉ. गौतम तांती ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विवि के साथ ग्रामीणों के प्रत्यक्ष संवाद पर जोर दिया। विवि के डीन सह यूबीए के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार ने नशामुक्ति, साफ-सफाई और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विवि और गांव के दरम्यान जुड़ाव पर जोर दिया। उन्होंने योग सत्र, कौशल विकास कार्यक्रमों, कंप्यूटर शिक्षा, पौधरोपण और नर्सिंग कैंप जैसे आयोजनों की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर मुखिया संदीप तिर्की और ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी ने समिति के समक्ष विद्युत व्यवस्था, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, पानी की अनुपलब्धता, रोजगार और कंप्यूटर शिक्षा की आवश्यकता की बात कही। ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर समिति के सदस्यों ने उनकी समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय की सुश्री श्वेता कुमारी ने समिति के सदस्यों का परिचय दिया। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, डॉ. आर. एम. झा, डॉ. चंदन वीर, डॉ. संजीव सिन्हा समेत यूबीए के अन्यान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, डायरेक्टर जनरल प्रो. गोपाल पाठक, डॉ. प्रदीप वर्मा, प्रभारी कुलपति डॉ एस.बी. डांडीन और कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj